सोच रहा हूँ कि WhatsApp बंद कर दूँ लेकिन उसका ढक्कन नहीं मिल रहा!
BOY – सुखी सुखी सड़कों पे मैं तेरा इंतजार करु…. सनम रे सनम रे…. 😈
Girl – गलत गा रहे हो ……👱
भीगी भीगी सड़कों पे मैं तेरा इंतजार करु… ऐसा हे ये गीत ……😎😇
.
BOY – ज्यादा सयानी मत बनो….
.
गर्मी आयी है….
तेरा बाप आयेगा क्या पानी डालने…बड़ी आयी भीगी भीगी सड़को वाली…
जब कन्या अपने, पिता के घर होती है,”रानी” बन के रहती है.
पहली बार ससुराल जाती है,”लक्ष्मी”,बनकर जाती है.
और ससुराल में काम कऱते-करते “बाई” बन जाती है,
इस तरह लडकियां “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
बेचारा वो पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” लेना शुरू कर देता है
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर करने गया।
.
पप्पू – बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
.
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज़्ज़ा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो।
.
पप्पू – अरे एम्बुलेंस क्यों ?
.
गर्लफ़्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है।
जितना आपकी बेटी 1 महीने मे उडाती है, 1 हफ़्ते मे मेरी गाडी उतना तेल खाती है
.
लड़की का बाप- कौन ऐसी कौनसी गाडी चलाता है बे
.
Pappu- रोडरोलर😜😝
बेटा बियर पीकर घर लौटा था ।
पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप
खोलकर पढ़ने लगा।
पापा :- बेटा तु फिर से पीकर आया है ???
बेटा :- नहीं पापा नही मै नही पिया हु…..
पापा :- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?
एक बुढ़िया का दामाद बहुत हीं काला था ।
.
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध, दही खाओ । मौज करो आराम से रहो यहाँ । 😉
.
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे । 😍
.
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे 😒 वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी । 😁
पिताजी :– कहाँ हो बेटे
.
मोहित:– हॉस्टल में पढ़ रहा हूँ एग्जाम बहुत नजदीक है इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहाँ हो ?”
.
पिताजी :–ठेके पे, ..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूँ।
.
एक हाफ मेरा भी ले लेना..
Teacher-तुम्हारे पापा क्या करते है?
.
Student:- सर, HDFCके मालिक हैं?
.
Teacher- Wah HDFC Bank?
.
Student:- नही सर?
.
हीरालाल दही-बड़े &फालूदा सेंटर
3 Comments
Good jokes
ReplyDeleteThank You
Delete😀😀😀
ReplyDelete