संता :- चाँद जैसी, मतलब ?
बंता :- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये।
संता की मज़ाकिया बीवी
संता :- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता :- कैसे ?
संता :- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला।”
संता :- भीगा सा लगता है आलम मुझे,
भीगी सी लगती है सुबह मुझे,
भीगा लग रहा है सारा जहां मुझे!!बंता :- उठ साले, बिस्तर पर सु-सु कर दिया है तूने।
प्रेमिका ने संता को फ़ोन किया:
आज मैं घर में अकेली हूं
आ जाओ…
संता – पगली, तू मेरे घर आ जा, यहां सब लोग हैं, तेरा मन लगा रहेगा
संता की अपने मास्टर से खूब हुयी लड़ाई।
मास्टर ने कि फिर संता की खूब पिटाई।
संता का खून खौल उठा।
वो जा पहुँचा कब्रिस्तान और,
मास्टर की फोटो पर माला टाँग कर लिख आया –
COMING SOON This Great Person!!
संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
संता की शादी एक नर्स से हो गयी,
बंता: और संता, कैसी कट रही है..?
संता: पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो बोलती ही नहीं..
0 Comments