Teacher Student Jokes


Latest Student and Teacher Jokes in Hindi
टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो।
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।
चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती। 😂😂




Teacher : शीला कपडे पहन चुकी थी
इस वाक्य को अपनी भाषा में बोलो।
Student : BC लेट हो गए! 😂😂


टीचर – बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है ?
जाट – जेबरा।
टीचर – कैसे ?
जाट – वो ब्लैक एंड वाइट है ना। 🙂 🙂 🙂


शिक्षक- किसी को कुछ पूछना है?
टीटू- सर जी, पूछना है।
शिक्षक – पूछो
टीटू – सर जी, घोड़ी जानवर है या पोजीशन?
शिक्षक (रोते हुए) – तुम BC, सस्पेंड करवा के ही दम लोगे।


क्लास में बहुत शोर हो रहा था
मुख्याध्यापिका: किसका पिरीअड चल रहा है!.
शरमाते हुए 8 लड़किया खड़ी हो गई!
😂😂😂😂😂😂


मैडम बच्चे से :- तेरी कॉपी और पेन कहाँ है..??
बच्चा :- मेम जबसे आपको देखा, क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये चैन, खो गई कॉपी, गुम गया पेन!


टीचर :- क्या पढ़ाऊँ आज..???
स्टूडेंट :- जी आज मेरा निकाह पढ़ा दो रोल नम्बर 7 वाली के साथ!


एक छात्र जिसे 0% प्राप्त अंक हुए, आश्चर्यचकित था क्योंकि उसके सभी उत्तर उसे सही लग रहे थे.
उसके जवाब पढ़ें और दिल खोल कर मजा लें.
Q.1 – किस युद्ध में टीपू सुल्तान मरे गये ?
Ans. – अपनी आखिरी लड़ाई में.
Q.2 – स्वतंत्रता के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कहाँ हुए ?
Ans. – पृष्ठ के निचले भाग में.
Q.3 – तलाक के लिए मुख्य कारण क्या है ?
Ans. – शादी.
Q.4 – गंगा किस स्टेट (state) में बहती है ?
Ans. – तरल स्टेट (state) में.
Q.5 – महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?
Ans.- उनके जन्मदिन पर.
Q.6 – आप 6 लोगों में 8 आमों को कैसे बांटेंगे ?
Ans. – मैंगो शेक तैयार करके.
Q.7 – भारत में साल भर में सबसे ज्यादा बर्फ कहां गिरती है ?
Ans. – छात्र द्वारा बहुत ही बढ़िया उत्तर – दारू के गिलास में.
Q. 8 – हिंदू कानून दूसरे विवाह की अनुमति क्यों नहीं देता ?
Ans. – भारतीय संविधान – अनुच्छेद 20 (2) के तहत – “किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए दो बार दंडित नहीं किया जा सकता.”
😜😜😜

Post a Comment

0 Comments

Close Menu