शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,
Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है,
जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो!!
Drinkers Special
सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा
.
.
साले, ये पेग और टाइम कब आपस में
बदल गए.. पता ही नहीं चला!
संता ने प्रीतो नूँ मैसेज भेजया:
आखरी पैग चल रया ऐ, अद्दे घंटे विच घर पहुँच जावाँगा ।
जे नहीं आया ते ऐही मैसेज दोबारा पढ़ लईं ।
एक शराबी ने रात 12 बजे शराबी ठेके के मालिक को फोन लगाया…
शराबी – तेरी दुकान कब खुलेगी
मालिक- सुबह 9 बजे
शराबी – तेरी दुकान कब खुलेगी ?
मालिक – बताया ना सुबह 9 बजे !!
शराबी ने फिर फ़ोन लगाकर पूछा -दुकान कब खुलेगी
#मालिक बोला-अबे शराबी कितनी बार बताऊं सुबह 9 बजे दुकान खुलेगी..
सुबह 9 बजे आना..
.
.
शराबी बोला: मैं दुकान के अंदर से बोल रहा हूं…
घबराकर मालिक दुकान पर पहुंचा, ताला खोल के चेक करने लगा..
.
.
तभी शराबी पीछे से आया और बोला:
अब दुकान खोल ही दी तो एक क्वार्टर रॉयल स्टैग की दे दे!
अर्ज किया है …
मैं पीकर नहीं बहकता, बहकता हूँ तो उसे देखकर,
अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो?
.
.
इतने में घरवाली की कमरे से आवाज़ आई,
“शराब हराम है और वो हरामजादी हैं और तुम हरामखोर”
.
.
कसम से, सब क्लियर हो गया एक मिनट में ही ।
एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था।
वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था।
जहां भी जा रहा था वहीं उस आदमी के आगे पीछे चार छह लोग रिक्वेस्ट मोड में चल रहे थे।
न वो दूल्हा था, न दुल्हे का बाप था।….
वो दूल्हे का जीजा भी नहीं था… दरअसल वो दूल्हे का फूफा भी नहीं था..
फिर भी पता नहीं ऐसी क्या बात थी कि उसकी हर जगह बड़ी पूछ हो रही थी….
बाद में पता चला क़ि दारु के बंदोबस्त की जिम्मेदारी उसी के पास थी ।
एक औरत ने भी हद कर दी…
उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा
जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे
और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए
.
.
जिससे ये फायदे होंगे !
1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी।
2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।
3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।
4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।
.
.
(हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े)
नई सोच को सलाम!!
0 Comments