Dussehra Jokes in Hindi: यहाँ आप पाएंगे हिंदी में रावण पर मजेदार जोक्स और चुटकुले जो आपको इस दशहरा हँसा-हँसा के पागल कर देंगे. आपके दशहरा को मनोरंजक बनाने के लिए यहाँ दिए गए “Dussehra Chutkule” को आप अपने Whatsapp Status पर भी लगा सकते हैं.
मुझे तो हैप्पी दशहरा की
इतनी बधाइयां मिल रही है जेसे..
.
.
रावण को मैने ही मारा हो!!
लाश तो जला दी मेरी,
दिल से निकालो तो जानूँ..
आप में था
आप में हूँ
आपमें रहूँगा..
आपका रावण!!
रावण को अदालत में
गीता पर हाथ रखने को कहा गया…
उसने मना कर दिया और बोला:-
.
.
सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी!
अब गीता… नहीं!
शाम से फिर वही 3 लाइन शुरु..
तू मेरा भाई है
एक छोटा और
गाड़ी मैं चलाऊंगा!
सिर्फ जोधपुर में रावण को जमाई मानते हैं,
कियूंकि मंदोदरी जोधपुर की थी,
बाकी सब जगह जमाई को ही रावण मानते हैं!
जैसे ही रावण मरता है..
दशहरा मैदान से लोग तो ऐसे भागते हैं,
.
.
जैसे रावण के मर्डर का केस उन पर ना आ जाए!
रावण के
सिर :- 10
आँखें :- 20
नज़र :- सिर्फ 1 लड़की सीता पर!!
आजकल के लड़कों का
सर :- 1
आँखें :- 2
नज़र :- हर लड़की पर!
अब बताओ.. असली रावण कौन?
अच्छा हुआ पटाखों पे बैन दशहरा से पहले नहीं लगाया
नही तो इस बार रावण को गला घोंट के मारना पड़ता !!
जलते हुए रावण ने भीड़ से पूछा:-
सालो! तुम्हारी बीबी तो नहीं उठाई थी जो
हर साल जलाने आ जाते हो…
भीड़ में एक आदमी बोला:-
.
.
हमारी नहीं उठायी थी… इसलिए ही तो जलाते हैं!
रमन (चमन से) :- तुम्हें पता है,
एक दिन रावण डिस्को गया था, तो वहां क्या हुआ?
चमन :- अरे अरे, क्या हुआ.. जल्दी बताओ ना!
रमन :- रावण बेहोश हो गया!
क्योंकि
.
बाहर लिखा था ‘पर हेड एंट्री 2500 रुपए’।
रमन (अपने दोस्त से) :- कभी किसी ने ये सोचा कि
दवाई के पैकेट में 10 टेबलेट ही क्यों होती है?
दोस्त :- पता नहीं?
रमन :- तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि
10 टेबलेट की यह प्रथा तब चालू करवाई गई थी,
जब लंकाधिपति रावण को सिरदर्द हुआ था।
Dussehra Chutkule and Jokes in Hindi
रावण ने सीताहरण किया
हनुमान जी ने सीता जी को वापस लाने में राम की मदद की
श्रीराम जी ने रावण का वध किया
परन्तु इस पूरे झमेले में ..
.
.
गाड़ी धोने की परंपरा कब से शुरू हुई कुछ पता नहीं चल रहा..!!
मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को बताई थी ये 3 बातें
जिस समय रावण मरणासन्न अवस्था में था,
उस समय भगवान श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा कि
इस संसार से नीति, राजनीति और शक्ति का महान् पंडित विदा ले रहा है,
तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो
जो और कोई नहीं दे सकता ।
श्रीराम की बात मानकर लक्ष्मण मरणासन्न अवस्था में पड़े रावण के सिर के नजदीक जाकर खड़े हो गए।
रावण ने कुछ नहीं कहा..!
लक्ष्मणजी वापस रामजी के पास लौटकर आए..
तब भगवान ने कहा कि यदि किसी से ज्ञान प्राप्त करना हो तो उसके चरणों के पास खड़े होना चाहिए न कि सिर की ओर… !!!
यह बात सुनकर लक्ष्मण जाकर इस बार रावण के पैरों की ओर खड़े हो गए।
उस समय महापंडित रावण ने लक्ष्मण को तीन बातें बताई
जो जीवन में सफलता की कुंजी है!!
.
.
1. Whatsapp से दूर रहना
2. Facebook का उपयोग मत करना और
3. गाड़ी चलाते समय लड़कियों को मत देखना!
Happy Dassehra
शराबियों की भी अलग ही दुनिया हैं:
रावण मर गया बेचारा त्यौहार वाले दिन
ये बोल बोल कर गली में एक अंकल देर रात तक रोते रहे!
हिंदी में दशहरा के लिए मजेदार चुटकुले
गर्भवती माँ ने अपनी बेटी से पूछा क्या चाहिए तुम्हें भाई या बहन..??
बेटी बोली- भाई!
माँ- किसके जैसा..??
बेटी- रावण जैसा!
माँ- क्या बकती हो..
पिता ने धमकाया माँ ने घूरा गाली दिया..
बेटी बोली- क्यों माँ!!
बहन के अपमान पर राज्यवंश और प्राण लुटा देने वाला..
शत्रु स्त्री को हारने के बाद भी स्पर्श ना करने वाला
रावण जैसा भाई ही तो हर लड़की को चाहिए आज…
माँ सिसक रही थी पिता अवाक बैठा था..
0 Comments