Girls Jokes in Hindi


बाजार में एक महिला को
दोनों हाथों में भर भर के मेहँदी लगवाने के बाद
याद आया कि 'वो स्कूटी पर अकेले ही आई है।'

वो परेशान खड़ी थी कि तभी
उसके एक पड़ोसी सज्जन ने उसे पहचान लिया
और फिर उसी की स्कूटी में उसे घर तक छोड़ दिया।

घर पहुँचने पर पड़ोसी को याद आया कि
अपनी बाइक और बीवी दोनों को तो वो
बाजार में ही छोड़ आया है!


घरवाले का नाम

गांव में आधार कार्ड बन रहा था।

कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा, 'तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है।'

महिला: हमारे यहाँ घरवाले का नाम नहीं लिया जाता ।

ऑपरेटर: कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ।

महिला: 3 गंजी संग 3 गंजी।

ऑपरेटर चकरा गया ।

तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला, 'छगनजी'

महिलाएं शांत हो जाएं

गाइड : मैं आप सबका नियाग्रा फॉल्स पर स्वागत करता हूं... यह दुनिया का सबसे विशाल वॉटर फॉल है। यहां से गिरते पानी की आवाज इतनी तेज है कि एक साथ 20 सुपरसॉनिक जहाज भी यहां से गुजर जाएं तब भी उनकी आवाज सुनाई नहीं देगी!!

अब मैं भारतीय महिलाओं से गुजारिश करूंगा कि वे प्लीज़ शांत हो जाएं, ताकि हम नियाग्रा फॉल्स की आवाज़ सुन सके।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu