Sawan Joke in Hindi


कुवारों के लिए विशेष सलाह
प्रेमपत्र छोड़कर बेलपत्र पर धयान दे
सावन आ गया है
अगर शिवजी ने चाहा तो इसबार विवाह अवश्य हो जायेगा..

😘😎😝😝😝😁😁😁😁😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

सावन के पावन महीने मे सभी भगवानो की बैठक हुई
और उसमे सर्व सम्मति से ये निर्णय लिया गया की….
.
उन लोगो का व्रत मान्य नही होगा जिनके टूथपेस्ट मे नमक हैं……

😘😎😝😝😝😁😁😁😁😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

मम्मी बोली
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।  

 मैं बोला.....
 नाचती तो लड़कियां है ।।

हम तो "भोले" के भक्त है "पी" के तांडव करते है ।।

😘😎😝😝😝😁😁😁😁😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

एक भाई ने नई कार खरीदी और कार के पीछे लिखवाया- 
"सावन को आने दो"
पीछे से एक ट्रक ने ठोक दिया| ट्रक पर लिखा था- 
"आया सावन झूम के"

😘😎😝😝😝😁😁😁😁😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

भारत इकलौता ऐसा देश है 
जहाँ बारिश इंच या सेंटीमीटर के बजाए 
इस बात से नापी जाती है कि 
गली की नाली भरी या नहीं?



Post a Comment

0 Comments

Close Menu