Funny Diwali Jokes in Hindi

 Funny Diwali Jokes in Hindi: इस दिवाली को और भी मनोरंजक बनाने के लिए यहाँ हिंदी में दिवाली के लिए मजेदार चुटकुले और जोक्स पोस्ट किये गए हैं, जिन्हें आप अपने whatsapp status पर लगा सकते हैं. दोस्तों को गुदगुदाने के लिए ये “Diwali Chutkule” आपको बहुत पसंद आयेंगे.


अच्छा ये बता दीपावली पर
चलने वाले फटाकों में राकेट से क्या सीख मिलती है!!
.
.
ऊँचाइयों को छूने के लिए
बोतल का सहारा लेना जरूरी है। 😝


आजकल लोग बहुत ही
लापरवाह और गैरजिम्मेदार हो गये है,
दिवाली” सर पर है और ..
.
.
“चाइना की झालरों” का विरोध अभी तक शुरू नही हुआ..!!
😝😝😝


अभी तक पूजा के मुहूर्त निकला करते थे,
इस साल पटाखे फोड़ने का मुहूर्त निकला है!
समय: 8 से 10 😜


नोटिस
आप सभी से निवेदन है के
2-4 दिन के भीतर whatsapp खाली कर दे 😳
.
.
पुताई करवानाी है 😆😆
Dipawali आने वाली है ।
😂😂😂😂


सरकार से एक बात का जवाब चाहिए!


अगर अगरबत्ती में रस्सिबोम्ब वाला टाइम बम्ब बना कर
लगाया और वो 10:05 पर फूटा तो पुलिस किसे पकड़ेगी? 😂


Diwali Jokes in Hindi


जो कोई भी सज्जन अपनी पत्नी को..
दीपावली की गिफ्ट दे रहा है या..
पकवान बनाने में मदद कर रहा हो,
अथवा गृह सफाई/सज्जा में सहयोग कर रहा है।
.
.
उनसे निवेदन है कि उसकी Photo,
FB या Whatsapp पर डाल के
दूसरों के जीवन में जहर ना घोले।
धन्यवाद! 😜😝


कोई बताएगा कि..
हवाई जहाज एवरेज कितना देता है?? 🤔
.
.
एक लेना था यार धनतेरस पर।
😜😂😝😜



आपसे निवेदन है कि
दिवाली की बधाई में मुझे
सोहन पापडी का डिब्बा ना दे
.
.
.
बाद में.. मैं दूसरो को दे कर
गाली खाता हूँ!


अगले 10-15 दिन घर परिवार में
शब्दों का प्रयोग थोड़ा सावधानी से करें..
दीवाली में नाश्ते में दिए जाने वाले
सेव् मिक्सचर को नमकीन बोलते हैं..
.
.
चखना नही
Issued in public interest!!
😊😜😜😜🤣🤣



अगर पटाखे और फुलजड़ी का नाम सुनते ही
आपके दिमाग में लडकियों का ख्याल जाता है
तो मेरे दोस्त बर्बाद हो चुके हो तुम! 😂



दीवाली में घर दिये या लाइट से ना सजाएँ,
उसकी जगह उन सभी को इनवाइट करें
जो आप से जलते हैं।
कसम से..
.
.
घर जगमगा उठेगा! 😂


जब कोई पटाखा थोडा सा जलकर फुस्स हो जाता है तो
उसे पैर से कुचल कर कुछ लोग ऐसे फील लेते है
जैसे टाइम बम defuse करके दुनिया को बचा लिया हो! 😂


लम्बी हाइट वाले लडको के लिए
दिवाली का मतलब है
.
.
घर के जाले साफ करना! 😂



अच्छा.. एक बात बताएं
09:59 पे जलाया गया पटाखा
अगर 10:01 पे फूटा तो
.
.
जेल हो जाएगा क्या! 🤣😃😄


बनाकर दीये मिट्टी के, ज़रा सी आस पाली है,

मेरी मेहनत ख़रीदो लोगों, मेरे घर भी दीवाली है!


सूचना:
दिवाली पर एक ही तिल्ली से
4-5 दीपक ना जलाये…
इससे पिताजी को शक होने लगता है कि..
.
.
छोरा सिगरेट पीने लगा है
जनहित में जारी.. हेप्पी दिवाली 😜



खबरदार कोई भी मुझे हेप्पी दिवाली नहीं बोलेगा
क्योंकि पिछली बार आपकी हार्दिक शुभकामनाओं से
मेरा कोई भला नहीं हुआ था..
.
.
इसलिये इस बार मुझे CASH भेजकर देखिये! 😜😝
हेप्पी दिवाली



“बुरा ना मानो होली है”
यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था…
.
.
आज “बुरा ना मानो दिवाली है” यह कहकर
मैंने उस पर **बम** फेंक दिया!😂
.
.
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है! 😝
Happiest Diwali Friends


पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था..

यह देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर बोली:-
आपने तो कहा था कि बिना किसी वजह के शराब को
हाथ भी नहीं लगाएंगे फिर ये सब क्या है ?
पति:- वजह है पगली.. वजह है..
अब देखो, दीवाली आ रही है
.
.
बच्चो को राकेट चलाने के लिए खाली बोतल चाहिए कि नहीं?
😜😂😜😂😝😝😝


अमिताभ बच्चन:- मेरे पास Rocket है,
कोटी है, चकरी है, अनार है,
मिर्ची बोम्ब है, तुम्हारे पास क्या है?
शशी कपूर:- मेरे पास
मेरे पास.. मा
.
.
माचीस है ।
लगा दूँगा सभी पे तो कुछ भी नहीं बचेगा! 😅
Happy Diwali



आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,
दिल से ग़मों की विदाई कर दो,
अगर दिल ना लगे कहीं तो,
आ जाओ मेरे घर
.
.
और
.
.
मेरे घर की सफाई कर दो…
और याद रहे
यह Offer दिवाली तक ही है! 😛😂😂


आपकी दिवाली मंगलमय हो,

आपको दिवाली Advance में मुबारक हो,
में जानता हूँ कि में बहोत जल्दी Wish कर रहा हूँ,
कितुं क्या करू ?
मेरे पास Thousand of Beauties, Hots और Smarties है
जिन्हें मुझे Wish करना है,
इसलिए पहले में
Uncles और Aunties को Wish कर रहा हूँ! 😜


अपुन Wishing you a wonderful..
Super Duper
Zabardast
Extra Badhiya
Extra Special
एकदम मस्त and Dhinchak,
बोले तो एकदम **Jhakaas**😆😃
HAPPY DiWALi


मैं आशा करता हूँ कि,
इस दिवाली के पावन मौके पे,
दिपावली के अलौकिक प्रकाश से,
तुम्हारे दिमाग में कुछ उजाला हो…
और
.
.
तूम इंसानो जैसा बर्ताव शुरू कर दो! 😜😛
HAPPY DIPAWALI IN ADVANCE




Post a Comment

0 Comments

Close Menu