Exam Chutkule in Hindi

 


परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था कि..
परीक्षा कक्ष की छत में कितने जाले है,
कहां कहां प्लास्टर उखड़ गया है,
दीवारों में दरारें कितनी है
.
.
स्कूल की यादें


भाइयो एग्जाम का टाइम है

अगर किसी भाई या बहन को फेल होने का डर है
तो 2100 रुपये और अपना
रोलनंबर एक पर्ची पर लिखकर भेज दो
.
.
मैं आपके लिए दुआ करूंगा??


लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते

लड़का – अरे जानू,
तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता
पर सोचता हूँ
अभी एग्जाम वाला टाइम है तो..
पंगा नहीं लेने का 



बाप – इतने कम मार्क्स ,

दो थप्पड़ मारने चाहिए ,,
पप्पू – हाँ पापा जल्दी चलो
मैंने उस साले मास्टर का घर भी देख रखा है




संता – यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंता – अबे तो डरता क्यों है ?
संता – सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंता – अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है




एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी
टीचर – तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की – आई नहीं थी ना उस दिन
टीचर – क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की –
.
.
.
.
नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी





पप्पू का आज फ़ाइनल एग्जाम था,
पप्पू को पेपर में एक भी सवाल का जवाब नहीं आता था,
पप्पू नालायक खाली कॉपी ही छोड़ आया,
जब पप्पू रूम से निकला,
टीचर एकदम गुस्से में – क्यों बे नालायक,
कुछ करके भी आया है,
या ऐसे ही आ गया,
पप्पू – जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूँ, और आप 

टीचर बेहोश 




एक खूबसूरत लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी
माँ ने उसे बाजार में देख लिया ,
घर आते ही माँ ने बेटी को गुस्से में फोन किया
माँ – बेटी कहां है तू ?
बेटी – माँ मैं तो परीक्षा देने आई हुई हूँ
माँ गुस्से से लाल होके बोली –
.
.
.
.
परीक्षा ध्यान से देना बेटी ,
इस परीक्षा का परिणाम नहीं आना चाहिए




एक लड़की का पढाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था
लड़की पास होने के लिए
प्रोफ़ेसर के कमरे में गयी,
लड़की – सर मैं पास होने के
लिए कुछ भी कर सकती हूँ,
प्रोफ़ेसर – कुछ भी ?
लड़की – जी, हाँ कुछ भी
.
.
.
.
.
.
प्रोफ़ेसर – तो पढ़ ले बेटी 

और आपकी सोच को भी 21 तोपों की सलामी 

 



भाइयो एग्जाम का टाइम है

अगर किसी भाई या बहन को फेल होने का डर है

तो 2100 रुपये और अपना

रोलनंबर एक पर्ची पर लिखकर भेज दो
.,
.
.
“मैं आपके लिए दुआ करूंगा” ??




एक औरत बच्चे को सुला रही थी

औरत – सो जा डिप्लोमा सो जा

संता – ओ ताई तू ये
बच्चे को डिप्लोमा क्यों कह रही है

औरत – अरे ये डिप्लोमा ही तो है

संता – कैसे ?

औरत – हमारी बेटी शहर डिप्लोमा लेने गयी थी
ये लेके आयी इसलिए यही डिप्लोमा है

Post a Comment

0 Comments

Close Menu