Navratri Jokes in Hindi: यहाँ आपको सभी प्रकार “नवरात्री के लिए हिंदी जोक्स और मजेदार चुटकुले” पढ़ने के लिए मिल जायेंगे. जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ को शेयर करके उनका मनोरंजन कर सकते हैं.
एक एक रुपये के लिए लड़ने वाले,
जरा से पैसे के लिए आपसी संबंध खराब करने वाले भी
आज “दुर्गा माँ “की आरती में चिल्ला-चिल्ला कर गाते है..
नही मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना माँ!
जिस व्यक्ति को ये नहीं पता कि जीवन में
कब कदम आगे बढ़ाना है कब पिछे लेना है।
वो कभी गरबा नहीं खेल सकता।
हास्पिटल में भर्ती पंडित जी से पूछा
ये कैसे हो गया
पंडितजी ने बताया..
नवरात्री की आदत पड़ी थी,
उसी धुन में करवा चौथ वाले दिन पत्नि से बोल दिया
जल्दी पूजा करो.. दो तीन जगह और जाना है..
बस उसके बाद छत से पत्नि ने नीचे फेक दिया!
मुर्गा स्वीमिंग पूल में
छपछप कर रहा था!
.
.
मुर्गी: मजे हो रहे है
.
.
मुर्गा: पहले बकरा ईद फिर गणपति
फिर पितृपक्ष और अब नवरात्रि
एन्ज्वायमेंट तो बनता है!
Indian in Navratri be like
नवरात्रि में
नॉनवेज नहीं खा सकते
दारू नही पी सकते
Shave नही कर सकते
रजनीगंधा-तंबाकू खाने पर कोई पाबंदी नहीं!
हिंदी में नवरात्री पर जोक्स और मजेदार चुटकुले
हे माता रानी
सभी महिलाओं को घर मे दीवाली की
सफ़ाई करने में भी वैसी ही शक्ति प्रदान कीजिये
जैसी…
नवरात्रि में 9 दिन फुदक-फुदक कर
गरबा और डांडिया करने के लिये दे रही हैं
जय माता दी
Happy Navratri
नवरात्रि के चलते WhatsApp
इतना भक्तिमय हुआ पड़ा है
कि.. मन करता है मेसेज भी
.
.
चप्पल उतार कर पढू!
ग्रामर की टीचर पप्पू से:
“पप्पू अब शराब नहीं पीता”
“इसमें पप्पू क्या है?”
.
.
पप्पू: इसमें पप्पू माता रानी का भक्त है और
उसने नवरात्रि का व्रत रखा हुआ है!
मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाये,
लेकिन सकून का जजीरा मिल न पाए!
.
.
Que.: इस कविता में,
कवि कहाँ है और क्या कर रहा है
.
.
Answer: इस कविता में कवि
Wine shop के बाहर खड़ा है
और उसका नवरात्रि का व्रत है!
पति: नवरात्रि का व्रत है ??
पत्नी: हाँ जी
पति: कुछ खाया ?
पत्नी: जी कुछ ख़ास नहीं
पति: फिर भी क्या खाया?
पत्नी: केला, सेव, अनार, मूंगफली, फ्रूट क्रीम,
आलू की टिक्की, साबूदाने की खीर, साबूदाने के पापड़,
सिंघाड़े का आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह चाय और अब जूस पी रही हूँ।
.
.
पति: बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के बस का कहाँ है।
और कुछ खाने की इच्छा है? देखलो कहीं कमज़ोरी न आ जाए
राहुल गांधी– गुजरात में बिलकुल भी शांति नहीं है,
मैंने अपनी आँखों से देखा है कि सैकड़ों लोग
छोटी-छोटी लाठियों से लड़ रहे थे
.
.
मोदी– अरे पप्पुजी, उसे “दांडिया” कहते है!
हेप्पी नवरात्रि
Student से Teacher ने पूछा:
बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती है ?
Student: 10 रात्रि
Teacher: 10 कैसे ?
Student: 9 नवरात्रि & 1 शिवरात्रि!
Teacher_Shocked_Student_Rocked
“गुजरात के गरबे”
जैसे ही बारिस आती है तब देखने योग्य सीन बनता है
सब लड़कियाँ तो ठीक
लड़के भी अपना सलवार ऊँचा कर भागते है!
Wish you a very Happy Navratri
आज का ज्ञान
इस नवरात्रि में लड़के फँस मत जाना
चणियाचोली और मेकअप में
सब अच्छी ही दिखेगी!
Happy Navratri
वाह बेटा
नौ दिनों तक
माँ दुर्गा – माँ दुर्गा
उसके बाद
.
.
दे मुर्गा – दे मुर्गा..
बस कुछ दिन का इंतज़ार
.
.
और फिर पापा की पारियां
उड उड़ कर जाले साफ करेंगी
To all my married friends:
“The radius of Wi-Fi is Limited
But the
The radius of Wife~Eye is Unlimited”
Have a safe Navaratri… Don’t Mess with your personal Durga devi.
A B C D आती है क्या?
अगर आती भी है तो ऐसी नहीं आती होगी
क्योंकि ऐसी आपको आजतक किसी ने नहीं सिखाई होगी।
A=Ambe अम्बे
B=Bhawani भवानी
C=Chamunda चामुंडा
D=Durga दुर्गा
E=Ekrupi एकरूपी
F=Farsadharni फ़रसधारणी
G=Gayatri गायत्री
H=Hinglaaj हिङ्ग्लाज वासिनी
I=Indrani इंद्राणी
J=Jagdamba जगदंबा, जगतजननी जया विजया जगदंबा
K=Kali काली
L=Laxmi लक्षमी
M=Mahamaya महामाया
N=Narayani नारायणी
O=Omkarini ओंकारिणी
P=Padma पद्मा
Q=Qatyayani कात्यायिनी
R=Ratnapriya रत्नप्रिया
S=Sheetla शीतला
T=Tripura Sundari त्रिपुरा सुंदरी
U=Uma उमा
V=Vaishnavi वैश्नवी
W=Warahi वारही
Y=Yati यति
Z=Zyvana ज्यावना येंकारी युवती यती
ABCD पढ़ते जाओ.. जय माता दी कहते जाओ!!
0 Comments