सीधी भर्ती -
आवश्यकता है लड़के और लड़कियों की गेहूं काटने हेतु - योग्यता - 10 th , 12th , ITI ,B.Tech / Polytechnic, BA Bsc,Bcom , फेल /पास सब चलेगे साथ में दो फोटो लिए आधार कार्ड और एक दांती हुई हसिया 5 अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा.
ऐसा कलयुग आ गया है…
आजकल लड़की की विदाई के वक़्त माँ-बाप से ज्यादा तो
मोहल्ले के लड़के रो देते हैं…
घोर कलयुग
सोनू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पडोसी : अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू : क्या करूं
ये साला अपनी माँ पर गया है
पड़ोसी क्या कलयुग आ गया है
हमेशा अच्छे कर्म ही करो
और फल की चिंता मत करो
फल में क्या रखा है
वो तो…
बाजार में भी मिल जायेंगे
रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
बम, मिसाइल धरे रहेंगे, टमाटर हाहाकार मचाएगा…
‘प्यार किया तो डरना क्या’
इस लाइन के बहकावे में आकर
.
हजारों आशिकों ने भरे बाजार में जूते खाए हैं
बच के रहें… जनहित में जारी..
1 Comments
रीछुग्छज ठग
ReplyDelete