तु चाँद मांग में चाँद दे दूँ,
Tu तु रात मांग में रात दे दूँ,
तु दिल मांग में दिल दे दूँ,
तु प्यार मांग,
क्या यार, भिक मांगने की भी एक Limit होती है.









प्यार को मत छुपाओ उसे जरुरत है जताने की,
अपनी प्रतिभाओं को मत छुपाओ उन्हें जरुरत है बढ़ाने की,
अब और परफ्यूम मत लगाओ तुम्हे जरुरत है नहाने की.









तुम क्या जानो गम क्या होता है?
Tu तुम क्या जानो गम किसे कहते है?
तुम क्या जानो गम क्या चीज होती है?
तुमने तो हमेशा Fevicol यूज किया है!









दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उसे ILU कहना,
अगर वो गुस्से में आ जाये तो डरना मत,
राखी निकालना और कहना,
प्यारी बहना मिलती रहना.









इतनी हसीन है आप,
खुद को दुनिया की नजरों से बचाया करो!
आखो में काजल लगाना काफी नहीं!
गले में लिंबु-मिर्ची भी लटकाया करो.









दिल में बसी है दोस्ती तेरी,
आँखों में बसी है तस्वीर तेरी,
जब भी आती है याद तेरी,
हम देखते है,
“Tom & Jerry..!”









जब देखा उन्होंने
तिरछी नजर से,
तो हम मदहोश हो गए.
पर जब पता चला
की नजर ही तिरछी है,
तो हम बेहोश हो गए !









पत्नी : फ़ोन पे इतनी धीमी
आवाज़ में किस से बात कर रहे हो?
पति : बहन से..
पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज़ में किस लिए?
पति : तेरी है, इस लिए.









पत्नी: शादी के दस साल हो गए और एक आप है,
जो आज तक कही घूमने तक नहीं ले गए..
पति: ठीक है आज घूमने चलेंगे..
शाम को पति, पत्नी को लेकर श्मशान घाट ले गया!
पत्नी गुस्से से बोली: छी श्मशान भी कोई घूमने की जगह होती है?
पति: अरे पगली लोग “मरते है” यहाँ आने के लिए.









बेटा: पापा आप शराब मत पिया करो..
पापा: पिने दे बेटा, साथ क्या लेकर जाना है?
बेटा: आप इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे?









जितना गौर से लोग,
टकराने के बाद एक दूसरे को देखते है,
उतनी गौर से साले अगर पहले ही देख ले,
तो टक्कर ही नहीं होती.









मछली जल की रानी है:
इसका नया वर्जन..
पत्नी घर की रानी है,
करती अपनी मनमानी है,
काम बताओ तो चिढ जाएगी,
शॉपिंग कराओ तो खिल जाएगी.
0 Comments