Hindi Jokes Story


लड़की : मैं अपने पापा की परी हूं

लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूं

लड़की : पारा..? ये क्या है?

लड़का : मुझे देखते ही

उनका पारा चढ़ जाता है

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

संजू :- बस अंकल,

इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ

दे जूते….दे चप्पल….

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी

अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….

एक दिन भगवान ने एक

आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.

फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है?

आदमी ने अपनी पत्नी का नाम

बता दिया….

भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम

फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर

भी रह गया…. !”

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी

“तुझे पता है, 20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई”

पड़ोसन हैरानी से : “तो फिर तूने क्या किया ?”

औरत : “फिर मैं 21 साल की हुई तो

मेरे पापा ने मेरी शादी कर दी

फिर जा के मुन्ना हुआ

पड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

Husband आधी रात को

अपनी मोटी बीवी

को जगा कर बोला..

घुट-घुट कर मरना सही है या

फिर एकदम से मर जाना..?

wife: एकदम से मर जाना

अच्छा होता है.. –


Husband : तो अपनी दूसरी

टांग भी मुझ पे रख दे और

किस्सा खत्म कर मेरा..

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा

मां में इतना बड़ा

कब हो जाऊंगा कि…..

आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकू…?

मां ने भी दिल छू लेने वाला

जवाब दिया-

बेटा….. इतना बड़ा तो….

तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक…!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

एक पढ़ा-लिखा लड़का एक

अनपढ़ लड़की से शादी कर लेता है

दोनों एक पार्टी में जाते हैं।

लड़का कहता है यदि कोई तुमसे

पूछे कि यह तुम्हारे क्या लगते हैं।

तो तुम कहना कि यह मेरे हस्बैंड

है और मैं उनकी वाइफ हूं

उसी समय एक आदमी आता है।

उस लड़की से पूछता है कि यह

आपके क्या लगते हैं।

लड़की कहती है कि यह मेरे

हैंडपंप हैं और मैं इनकी पाइप हूं.!! 

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

शराबी:- अगर मेरे हाथ में
सरकार होती तो
मैं देश की तकदीर बदल देता.
शराबी की पत्नी:-
अरे, पहले अपना पाजामा तो
बदल ले करम जले ..,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर
घूम रहा हे…
😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

बैंक के बाहर भीड़ लगी थी।
एक आदमी बार-बार आगे जाने
की कोशिश
करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे
खींच लेते।
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद
वह चिल्लाया :-
‘लगे रहो लाइन में सालों, मैं
आज बैंक ही नहीं खोलूंगा!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

लड़का अपनी गर्लफ्रेन्ड से..
“मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर
तुम्हे पलको पे बैठा के घुमाउंगा,
उसके जैसा बडा घर नही पर तुम्हें
दिलमें रखुंगा,
उसके जितने पैसे नही पर मजदुरी
करके खिलाउंगा…
उसके जितना अमीर नहीं, लेकिन सिर्फ
तुम्हारा ही रहूंगा
और क्या चाहिए तुम्हे ???”
लड़की :
बस कर पगले, रुलायेगा क्या ???
चल अपने दोस्त का नंबर दे….!!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

30 दिन से बिना बताये घर से
गायब एक राजस्थानी पति घर
लौटा…
पत्नी – मैं थारे गम में बीमार पड़ी
थी, जै मैं मर जाती तो

पति- तो मैं कोण सा श्मशान की
चाबी अपणे साथ ले ग्या था
😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

डॉक्टर (मरीज़ से) – अगर तुम मेरी
दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या
इनाम दोगे…
मरीज़ – साहब मैं तो बहुत ही गरीब
आदमी हूँ, कब्र खोदता हूँ, आपकी
फ्री में खोद दूंगा…!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

पति – मेरे सीने में बहुत दर्द
हो रहा है जल्दी से एम्बुलेंस
के लिए फोन लगाओ
पत्नी – हां लगाती हूं जल्दी
अपने मोबाईल का पासवर्ड
बताओ
पति – रहने दो अब थोडा
ठीक लग रहा है।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Post a Comment

0 Comments

Close Menu