एक एक रुपये के लिए लड़ने वाले,
जरा से पैसे के लिए आपसी संबंध खराब करने वाले भी
आज “दुर्गा माँ “की आरती में चिल्ला-चिल्ला कर गाते है..
नही मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना माँ!
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
ग्रामर की टीचर पप्पू से:
“पप्पू अब शराब नहीं पीता”
“इसमें पप्पू क्या है?”
.
.
पप्पू: इसमें पप्पू माता रानी का भक्त है और
उसने नवरात्रि का व्रत रखा हुआ है!
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
जिस व्यक्ति को ये नहीं पता कि जीवन में
कब कदम आगे बढ़ाना है कब पिछे लेना है।
वो कभी गरबा नहीं खेल सकता।
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
------------------------------------------------------------------------------------------
मुर्गा स्वीमिंग पूल में
छपछप कर रहा था!
.
मुर्गी: मजे हो रहे है
.
मुर्गा: पहले बकरा ईद फिर गणपति
फिर पितृपक्ष और अब नवरात्रि
एन्ज्वायमेंट तो बनता है!
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
नवरात्रि में
नॉनवेज नहीं खा सकते
दारू नही पी सकते
Shave नही कर सकते
रजनीगंधा-तंबाकू खाने पर कोई पाबंदी नहीं!
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाये,
लेकिन सकून का जजीरा मिल न पाए!
.
Que.: इस कविता में,
कवि कहाँ है और क्या कर रहा है
.
Answer: इस कविता में कवि
Wine shop के बाहर खड़ा है
और उसका नवरात्रि का व्रत है!

0 Comments