Happy Holi Jokes in Hindi


चलो आज हम बरसों पुरानी

अपनी दुश्मनी भुला दें।

कई होलियां सूखी गुजर गई

इस होली पर आपस में रंग लगा लें।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,

खुशियों से भर जाए आपकी झोली,

आप सबको मेरी तरह से

हैप्पी होली।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,

ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,

मुबारक हो आपको

रंगों से भरी होली।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,

झूम रहा है सारा संसार,

खुशियों की आई है बहार अपार,

मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂


------------------------------------------------------------------------------------------

भगवान करे हर साल चांद बन कर आए, 

दिन का उजाला शान बन के आए, 

कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी, 

ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बन कर आए।               

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

निकलो गलियों में बना कर टोली,

भिगो दो आज हर एक की झोली, 

कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो, 

वरना निकल लो, लगा के रंग और कह के हैप्पी होली।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂


------------------------------------------------------------------------------------------

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार, 

सूरज की किरण, खुशियों की बहार, 

चांद की चांदनी अपनों का प्यार, 

मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

मथुरा की खुशबू, 

गोकुल का हार। 

वृन्दावन की सुगंध, 

बरसाने की फुहार.. 

मुबारक हो आपको 

होली का त्योहार।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

सभी रंगों का रास है होली, 

मन का उल्लास है होली

 जीवन में खुशियां भर देती है, 

बस इसीलिए तो खास है होली।

 हैप्पी होली…

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

------------------------------------------------------------------------------------------

सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,

 गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,

 सुख समृद्धि और सफलता का हार, 

मुबारक हो आपको रंगो का त्योहार।

होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Post a Comment

0 Comments

Close Menu