संता :- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये ?
बंता :- चाँद जैसी।
संता :- चाँद जैसी, मतलब ?
बंता :- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये।
संता की मज़ाकिया बीवी
संता :- मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता :- कैसे ?
संता :- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा
मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला।”
संता :- भीगा सा लगता है आलम मुझे, भीगी सी लगती है सुबह मुझे,
भीगा लग रहा है सारा जहां मुझे!!
बंता :- उठ साले, बिस्तर पर सु-सु कर दिया है तूने।
प्रेमिका ने संता को फ़ोन किया:
आज मैं घर में अकेली हूं
आ जाओ…
संता – पगली, तू मेरे घर आ जा, यहां सब लोग हैं, तेरा मन लगा रहेगा
संता की अपने मास्टर से खूब हुयी लड़ाई।
मास्टर ने कि फिर संता की खूब पिटाई।
संता का खून खौल उठा।
वो जा पहुँचा कब्रिस्तान और,
मास्टर की फोटो पर माला टाँग कर लिख आया –
COMING SOON This Great Person!!
संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
संता की शादी एक नर्स से हो गयी,
बंता: और संता, कैसी कट रही है..?
संता: पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो बोलती ही नहीं..
बंता ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया।
बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला :-
साले अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा।
बंता बोला :- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो।
संता बंता के घर गया।
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला :-
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला :- कहाँ हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी।
संता ने रिक्शेवाले से पूछा :-
भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे ?
रिक्शेवाला बोला :- 30 रूपये लगेंगे।
संता बोला :- 15 रूपये ले लेना भाई।
रिक्शेवाला बोला :- साहब इतने कम पैसो में कौन ले जायेगा।
संता बोला :- तुम पीछे बैठो, मैं तुमको ले चलता हुँ।
क्लास में टीचर ने बंता से कहा :-
खड़े हो जाओ, और 1 से लेकर 10 तक गिनती सुनाओ।
बंता खड़े होकर बोला :-
1, 2, 3, 4, 6 , 7, 8, 9, 10..
टीचर बोली :- 5 कहाँ हैं।
बंता :- मैडम जी वो मर गया।
टीचर बोली :- मर गया, मतलब।
मैडम जी सुबह रेडियो पे आया कि एक हादसे में 5 की मौत हो गई।
संता ने नाई की दुकान खोली।
बंता एक दिन संता की दुकान पर shaving कराने आया।
संता ने बंता से पूछा :- मुछ रखनी हैं, क्या ?
संता बोला :- हाँ
संता, बंता की मुछ काट के बोला :-
ले रख ले, जहा तुझे रखनी हैं।
बैंक मैनेजर: कैश खत्म हो गया है कल आना
संता: लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर: देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये..
संता: ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूँगा !
संता – जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा ।
बंता – बोल क्या इच्छा है तेरी ?
संता – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए ।
टीचर :- संता बताओ लडकिया दुपट्टा क्यों ओढ़ती है।
संता :- विज्ञान के कारण।
टीचर :- वो कैसे ?
संता :- विज्ञान के हिसाब से,
खाने पीने की चीजो को ढककर रखना चाहिए।
संता और बंता शादी में गये।
संता ने खाने की प्लेट में टीशु पेपर देखा।
टीशु पेपर को संता ने खाने की चीज समझा और उसे खाने लगा।
संता को टीशु पेपर खाते देख बंता बोला –
ओये मत खा यार इसको साला फीका हैं।
संता ने एक बार बंता से पूछा –
कविता और निबंध इन दोनों में क्या अंतर होता हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला –
प्रेमिका अपने मुँह से जो भी शब्द निकालती हैं, वह कविता के समान होता हैं।
और पत्नी अपने मुँह से जो भी शब्द निकालती हैं, वह निबंध के समान होता हैं।
पिक्चर हाल के सामने का नजारा
आदमी :- भईया यहाँ स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं ?
संता :- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ ?
आदमी :- पप्पू हैं।
संता :- अब अपने माता पिता का नाम बताओ ?
आदमी :- मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं ?
संता :- तभी तो बोल रहा हूँ, जल्दी बताओ।
आदमी :- मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है।
मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं।
संता :- सब पढ़े लिखें है।
आदमी :- हाँ, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं ?
संता :- पढ़े लिखें मा बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता हैं।
संता :- यार ये नया फ़ोन किसका है, बड़ा मस्त लग रहा हैं।
बंता :- मेरा नहीं हैं, यार।
संता :- फिर किसका हैं।
बंता :- गर्लफ्रेंड का उठाया हैं।
संता :- क्यों ?
बंता :- यार वो रोज कहती थी, आप मेरा फ़ोन नहीं उठाते।
आज मुझे मौका लगा तो मैंने उठा लिया।
बंता दुकान पर अंडरवियर खरीदने गया।
दुकानदार ने बंता को अंडरवियर दिखाया।
बंता ने दुकानदार से अंडरवियर का दाम पूछा।
दुकानदार ने अंडरवियर का दाम 600 रूपये बताया।
दाम सुनकर बंता बोला :-
भईया पार्टीवियर नहीं लेना, घर में पहनने के हिसाब का दिखाओ।
संता के घर पुलिस आई।
संता के घर का दरवाजा बंद था, पुलिस ने दरवाजा खटखटाया।
अंदर से संता बोला :- कौन हैं ?
पुलिस बोली :- हम हैं, पुलिस दरवाजा खोलो।
संता बोला :- क्यों ? क्या काम हैं ?
पुलिस बोली :- कुछ बात करनी हैं।
संता ने पूछा :- तुम कितने आदमी हो ?
पुलिस बोली :- 2
संता बोला :- आपस में बात कर लो, अभी मैं Busy हुँ।
0 Comments