Funny Jokes in Hindi

दो दोस्त बहुत सालों बाद फ्रेंडशिप डे के दिन मिले. तब तक उनमें से एक की शादी हो चकी थी. उसने दूसरे दोस्त को अपने घर खाने पर बुलाया.

दूसरा दोस्त: ठीक है, पर मुझे मछली खिलाना पडेगा..

पहला दोस्त: वह तो ठीक है…पर मेरी पत्नी को मछली बनाना नहीं आता.

दूसरा दोस्त: कोई बात नहीं मारे पास रेसिपी है..तू ले ले..

रेसिपी लेकर दूसरे दिन वह मछली खरीदने बाजार गया…वह मछली खरीदकर आ रहा था कि एक चील उसके हाथ से मछली छीनकर उड़ गई…

आदमी: ले जा, ले जा…पर पकाएगी कैसे? रेसिपी  तो मेरे पास है.


********************************

Funny Jokes in Hindi: जीनियस का दिमाग

पहला दोस्त: अगर मुझे दिमाग बदलवाने की जरुरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा.

दूसरा दोस्त: मतलब तुम मानते हो की मेरे पास जीनियस का दिमाग है?

पहला दोस्त: नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी उपयोग न हुआ हो.


********************************

Funny Jokes in Hindi: बहती हवा सा था वो

अच्छा दोस्त जिंदगी को जन्नत बनाता है…

इसलिए मेरी कदर किया करो,

वरना फिर कहते फिरोगे…

बहती हवा सा था वो..

यार हमारा था वो..

कहा गया उसे ढ़ूंढ़ो


************************

Funny Jokes in Hindi: मेरी दोस्ती वापस कर

दोस्त वो नहीं जो आप के काम आए,

दोस्त वो है जो…आपकी टी-शर्ट मांगकर ले जाए और कभी वापस न दे.

दोस्त वो नहीं जो आपको ट्रीट दे,

दोस्त वो है…जो आपके घर आए और कहे “आज क्या पका है, जो भी पका है जल्दी लाओ “

दोस्त वो नहीं जो फोन करके मिलने आए..

दोस्त वो है जो घर के सामने आकर मैसेज करे “नालायक बाहर आ…”

दोस्त वो नहीं जो जनाजे में आए…

दोस्त वो है जो कब्र पे टी-शर्ट लेकर आए और कहे…

“ले नहीं चाहिए तेरा एहसान…चल उठ और मेरी दोस्ती वापस कर!!”


*******************************

Funny Jokes in Hindi: दोस्त की याद

दोस्त की सबसे ज्यादा याद कब आती है…

जब एक दोस्त अपनी आखिरी सांसे ले रहा हो..

और उसका दोस्त आंखों में आंसू लेकर आए और कहे…

“चल उठ यार, आज लास्ट टाइम मौत की क्लास बंक करते हैं “

Post a Comment

0 Comments

Close Menu