बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो..!
शराबी : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है?
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे!?
शराबी की दावत
एक शराबी ने दोस्तों के लिए दारु की दावत का प्रोग्राम बनाया,
दारू के बाद दोस्तों ने मटन खाने की इच्छा की।
पीने के बाद तो सभी शराबी दानवीर करन बन जाते है तो वो शराबी अपने ही घर से रात को बकरा चोरी कर लाया।
रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया।
सुबह जब घर पहुंचा तो होश उड़ गए क्यूंकि वो बकरा घर में ही था।
यह देख उसने बीवी से पूछा: ये बकरा कहाँ से आया?
बीवी (गुस्से में): बकरे को मारो गोली... ये बताओ रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को कहाँ ले गए थे?
आज सुबह के न्यूज़ पेपर में मुझे एक पेम्फलेट मिला जिसमे लिखा था-
"क्या आप शराबी हैं?
तुरंत हमें काल करें,
हम आपकी मदद कर सकते हैं।"
मेरी बीबी पीछे पड़ गयी के तुरंत काल करके बात करो।
मैंने फ़ोन किया तो पता चला वो एक शराब दुकान का आफर था-
"दो बोतल के साथ एक बोतल फ्री"
मेरे तो ख़ुशी से आंसू निकल गये।
0 Comments