हिंदी में बाप बेटे पर मजेदार चुटकुले
लड़की वाले :- हमें लड़का पसंद नहीं..
लड़के वाले :- पसंद तो हमें भी नहीं है अब क्या करें घर से निकाल दें?
बेटा (अपनी मां से) :- मम्मी, आज मेरे दोस्त घर आ रहे हैं। प्लीज मेरे सारे खिलौने आपकी अलमारी में छुपा दो।
मम्मी :- क्यों, क्या तुम्हारे सारे दोस्त चोर हैं?
बेटा :- नहीं, वे अपनी चीजें पहचान लेंगे!!
बच्चा (कहानी सुनने के बाद) माँ से :- माँ मुझे भी तीन रानियाँ चाहिए, एक खाना बनाएगी, दूसरी गाना गाएगी, तीसरी मुझे नहलाएगी..
माँ (मुस्कुराते हुए) :- और तू सोएगा किसके साथ?
बच्चा :- सोऊँगा तो मैं आपके ही साथ माँ
माँ (भावुक होकर) :- मेरा लाल.. सौ साल जिए… पर ये बता फिर वो रानियाँ किसके साथ सोएँगीं?
बच्चा :- वो पापा के साथ सो जाएँगी।
पास में बैठे पापा :- जूग जूग जिए मेरा लाल…मेरा मुन्ना.. मेरा लाड़ला बेटा…हज़ार साल जिए!
पापा के आगे के 4 दांत एक ही बेलन में बाहर आ गए
बाप :- शादी कर ले अब तु!!
बेटा :- क्यूं..?
बाप :- आफ़िस से आएगा तो रोटी बनी मिलेगी..!!
बेटा :- कामवाली है न…
बाप :- तु सिर्फ रोटी का ही भुखा है क्या..?
माँ :- बेटी अब तुम 16 साल की हो गई हो..
वक़्त आ गया है सेक्स के बारे मैं जानने का..
बेटी:- जी अम्मी… पूछें क्या पूछना है!!
फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट हुई
पति पत्नी और बेटा बेटी लिखा.. “मे और मेरी प्यारी सी फैमेली”
बेटे ने पापा के हाथ से मोबाइल लिया फोटो देखा
और पूछा पापा दादा दादी कँहा है?
पापा बोला बेटा ये अपनी फैमेली है..!!
दादा दादी कहाँ से आएंगे
बेटा मतलब जब मेरी भी शादी हो
जायेगी तो आप मेरी फैमेली मेंबर नहीं रहोगे
पिता को साप सूंघ गया..
बेटा बोला पापा फिर तो में शादी ही नहीं करूँगा
मुझे आप और मम्मी चाहिए फेमिली में
पिता को अपनी गलती का अहसास हुआ आँखों में आँसू थे
बच्चे वहीँ सीखते हे जो हम सिखाते है!!
0 Comments