Exam Jokes In Hindi



इंसान पढाई दो वजहों से ही करता है

या तो शौक से या फिर डर से

शौक हमें पढ़ाई का है नहीं
और डरते हम किसी के बाप से भी नहीं है

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

----------------------------------------------------------------------------------------------------

ना तलवार की धार से

ना गोलियों की बौछार से

रिजल्ट आने के बाद सबसे ज्यादा डर लगता है
बापू की मार से

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

----------------------------------------------------------------------------------------------------

किताब है
नोट्स हैं
टाइम है
पास होने का हौंसला भी है

बस ये साला मूड ही नहीं बनता

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

----------------------------------------------------------------------------------------------------

मैं तो एग्जाम में अपनी शीट इसलिए भी खाली छोड़ के आता हूँ
कि मास्टर यूँ ना कहने लगे “बड़ो को जवाब देता है” 🙂

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

----------------------------------------------------------------------------------------------------

कसम से.. एग्जाम वाली रात ऐसी नींद आती है
जैसी नींद की गोली खा के भी नहीं आती होगी :

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

----------------------------------------------------------------------------------------------------

पढाई लिखाई छोड़ दे
और नक़ल पर रखना आस
रजाई ओढ़ के सो जा
ऊपर वाला करेगा पास… 🙂

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

----------------------------------------------------------------------------------------------------

एग्जाम के मामले सच में अजीब होते हैं
जो सवाल रहते हैं निगाहों से दूर
साला वही सबसे इम्पोर्टेन्ट होते हैं 

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

----------------------------------------------------------------------------------------------------

रिजल्ट आने में कुछ महानुभाव सोचते हैं
बापू मरेगा तो कमर ए तकिया बाँध लूँगा 

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

----------------------------------------------------------------------------------------------------

भाई क्रिकेट खेलो
देखो अनुष्का शर्मा मिलेगी
इस पढाई वढाई से तो
काली कलूटी ही मिलेगी 

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

----------------------------------------------------------------------------------------------------

आज भी निगाहें उस शख्स को खोज रही हैं
जिसने कहा था “बस दसवीं कर ले फिर मामला सेट है” 

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Post a Comment

0 Comments

Close Menu