New Funny Jokes Hindi


१ युग था जब लोग अपने घर के दरवाजे पे,
लिखते थे – अतिथी देवो भव,
फिर लिखा – शुभ लाभ,
फिर लिखा – यू आर वेलकम,
और अब – कुत्तों से सावधान !

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू
अपनी कमर में ठूस ले तो समझ जाओ की,
या तो वो घर का काम निपटाएगी,
या फिर आपको !

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

अगर लोगों के दिल में जिंदा रहना है,
तो लोगों से पैसा उधार ले लो.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

प्रेमिका: तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है?
मुझे क्या गिफ्ट दोगे?
प्रेमी: जो तुम चाहो मेरी जान..
प्रेमिका: रिंग?
प्रेमी: ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत,
बैलेंस बहुत कम है.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

दो पंडितो में लड़ाई हो रही थी,
उन्हें लडते बहुत देर हो गयी,
तीसरा पंडित: क्या हुआ, क्यों लड़ाई कर रहे हो?
एक पंडित बोला,
“जब मैं लहसुन, प्याज नहीं खाता,
तो इस साले ने चिकन में डाला ही क्यों?”

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

हमने पटाई एक लड़की तो सोचा,
हमारी लॉटरी निकल गयी,
डेट पे बुलाया मिलने को तो,
हाय रे फूटी किस्मत,
वो राखी बांध के चली गयी.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------


एक बार किसी ने पूछा की ये शादी कब होती है?
जवाब ये था की जब आपका समय अनुकूल ना हो,
राहु केतु और शनि की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो,
और भगवान ने भी आपकी मजे लेने की ठान ली हो.
उस समय शादी हो जाती है!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

संता बंता जोक्स इन हिंदी
पति: काश! मैं गणपति होता,
तुम रोज़ मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती,
बड़ा मजा आता..
पत्नी: हा, काश तुम गणपति होते, मैं रोज़ लड्डू खिलाती,
और हर साल विसर्जन करके नए गणपति घर लाती,
बड़ा मजा आता..!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

लड़का और लड़की एक रेस्टोरेंट गए,
वेटर: म्याम, आप कुछ लेंगी?
लड़की: भैया एक सब्जी वाली रोटी लाना..
वेटर: क्या?
लड़का: गांव से आयी है, पिज्जा वाली रोटी मांग रही है.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

हम तो ऐसे ही उदासी में बैठे-बैठे,
पानी में पत्थर मार रहे थे,
अचानक से एक मेंढक निकला और बोला,
पानी में तो आ, तेरी उदासी उतारू साले..
तेरी वाली के चक्कर में तूने,
मेरी वाली का सर फोड़ दिया.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

सांता: डॉक्टर साहब, प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्चा आएगा?
डॉक्टर: ५० हजार
सांता: अगर प्लास्टिक मैं लेकर दूँ तो?
डॉक्टर: साले, पिघला कर चिपका भी लेना.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

शिक्षक: तुमने आज भी होमवर्क नहीं किया..
बोलो तुम्हे क्या सजा दूँ?
पप्पू: सर वो लास्ट बेंच वाली लड़की ने भी,
होमवर्क नहीं किया.
“हम दोनों को बाथरूम में बंद कर दो”

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

एक सफल आदमी वो है जो अपनी
बीवी के खर्च से ज्यादा कमा सके..
एक सफल औरत वो होती है जो ऐसा
आदमी खोज सके.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

पापा: दिन भर फेसबुक पर बैठा रहता है,
ये तुझे रोटी नहीं देने वाली,
बेटा: पापा मुझे भी पता है रोटी नहीं देगी,
पर रोटी बनाने वाली तो यही मिलेगी!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

शादी करनी हो तो,
अपनी गर्लफ्रेंड से करो..
दूसरों की गर्लफ्रेंड से तो,
घरवाले भी करवा देते है.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

माँ अपने बेटे से: उठ जा कम्बखत,
देख सूरज कब का निकल आया है,
बेटा अपनी माँ से: तो क्या हुआ माँ!
वो सोता भी तो मुझसे पहले है.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

पत्नी : ‘RAEES’ देखने चले?
पति : मैं उस ‘KAABIL’ नहीं..
पत्नी : तो ‘KAABIL’ चले?
पति : मैं उतना ‘RAEES’ नहीं..
बाद में घर में बच्चों ने ‘DANGAL’ देखा.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

प्यार और “11:59pm” में क्या फर्क है?
Confused ?
Simple! दोनों के बाद १२ बजते है,
और दिन बदल जाते है.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

सांता के ९ बेटो में १ अलग दिखता था,
सांता ने मरते वक़्त बीवी से पूछा,
अब तो सच बता ये अलग दिखने वाला किसका है?
बीवी – ये १ ही तो आपका है !

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

सर : बच्चो, गरीबो से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए..
लड़का : अब समझा..
सर : क्या?
लड़का : तभी पापा नौकरानी को गले लगाते है और मम्मी दूधवाले को !

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

पहला सरदार : मैंने अपनी वाईफ को १२ वी पास करवाई,
फिर, बी. ए, .फिर एम .ए,
और उसकी सरकारी जॉब लगवा दी,
अब क्या करू?
दूसरा सरदार : अच्छा लड़का देख कर शादी कर दे !

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

सरदार ट्रैन कि पटरी पर सो गया,
एक आदमी बोला ट्रैन आएगी तो मर जायेगा,
सरदार – साले, अभी प्लेन ऊपर से गया, कुछ नहीं हुआ…
तो ट्रैन क्या चीज़ है?

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

लड़का : यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त : क्यों?
लड़का : जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
साली ‘चाकू’ लेके पीछे पड़ गयी है !

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

गधा: यार मालिक बहुत मारते है?
कुत्ता: घर छोड़ दे?
गधा: नही यार! वो हमेशा बेटी से बोलता है,
तेरी शादी गधे से कर दुंगा.
बस इसी उम्मीद में बैठा हु !

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

१ छोटा बच्चा रोड पर पोट्टी कर रहा था,
पुलिस ने उसे पकड़ लिया,
जब उसे ले जाने लगे तो बच्चा बोला,
ओ कानून के रखवालो,
सबूत तो ऊठा लो.

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

किसी लड़की को छेड़ो,
ऊसका हाथ पकड़ो,
अगर वो थप्पड़ मारे,
तो कहो :
तुम पहले इम्तिहान में पास हो गई.
मुझे ऐसी ही शरीफ लड़की चाहिए थी !

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

प्रेमी अपने.
प्रेमिका की ज़ुल्फ़ों में ऐसा खोया.
की, बेहोश हो गया..
जब होश में आया तो रोमांटिक हो कर पूछा,
जानु ! नहाती नहीं हो क्या ?

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

टीचर : ‘लोफर’ और ‘ऑफर’ में क्या अंतर है.?
स्टूडेंट : सिंपल मॅम.
लड़का ‘I Love U’ बोले तो लोफर
और, लड़की ‘I Love U’ बोले तो ऑफर!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

सरदार ने सर्दी मे AC लगवाया,
किसीने पूछा: इतनी सर्दी मे AC?
सरदार : ओये मैंने उल्टा लगवाया,
गरम हवा अंदर और ठंडी हवा बाहर जायेगी!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

आदमी भगवान से : ज़मीन से आसमान तक रोड बना दो,
भगवान : असंभव कुछ और मांगो
आदमी : वाईफ को आज्ञाकारी और अकल्मन्द बना दो!
भगवान : रोड सिंगल बनाउ या डबल?

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------

पिताजी : बेटा, मेरे लिए १ ग्लास पानी लाना,
लड़का : नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का : रहने दो पापा, ये तो है ही बत्तमीज,
आप खुद लेलो, और मेरे लिए भी १ ग्लास ले आना !


Post a Comment

0 Comments

Close Menu