Festival Jokes


दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे,
पहला: भाई ये 14 February को क्या है ?
दूसरा: तेरे पास बीबी है या गर्लफ्रेंड?
पहला: बीबी है !
दूसरा: तो फिर महा शिवरात्रि है! 😀



Valentine’s Day Special
Rose Day, Propose Day, Chocolate Day,
Teddy Day, Promise Day, Kiss Day, Hug Day..
Valentine’s Day
ये सब शादी के पहले के चोंचले है
.
.
शादी के बाद तो सिर्फ
टिफिन दे, चाय दे, रुमाल दे, कंबल दे, सोने दे
मुझे जीने दे!! 😀



सभी महिलाओं से अनुरोध:
कृपया 14 फरवरी तक अपने पतियो पर विशेष नजर रखे।
नही तो..
“नजर हटी सौतन पटी”
जनहित मे जारी!! 😀


Majedaar Valentine’s Day Chutkule


शादी के 5 साल बाद,
वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया…
बीवी: ये क्या सफेद गुलाब?
वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ?
पति: अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है!!! 😀😛


टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पप्पू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश 🙂 🙂


इस बार धतूरे और गुलाब में जबरदस्त टक्कर होगी,
क्योंकि महाशिवरात्रि और वेलेंटाईन डे
दोनो एक ही दिन आ रहे है..
सभी से निवेदन है कि,
सही फूल सही जगह चढायें..
अगर फूल गलती से एक्सचेंज हो गया..
तो ताण्डव निश्चित है..
बोलो हर हर महादेव!!



Funny Valentine’s Day Jokes in Hindi

SUPERB VALENTINE IDEA FOR UR BOY/GIRL FRIEND:
1. Ask Him/Her what He/She wants.
2. Buy Online.
3. Enter His/Her address.
4. Select ‘Cash On Delivery’.
5. Enjoy



भाई! जिनकी गर्लफ्रेन्ड है..
उनको मेरी तरफ से “हेप्पी रोज डे”
पर जिनकी गर्लफ्रेन्ड नहीं है..
उनको मेरी तरफ से
हेप्पी रोज जैसा डे!” 😀


ना किसी ने Rose दिया,
ना किसी ने Propose‬ किया,
‎Chocolate‬? तो दुर की बात किसी ने Eclairs? तक नहीं दिया।
अब तो लगता है की छोड़ छाड़ के सब कुछ PK के Planet? चला जाऊँ! 😀


सभी लड़कियां कह रही है मैं सिंगल हूँ,
सभी लड़के भी कह रहे है मैं सिंगल हूँ तो
.
.
ये 14 फ़रवरी को क्या एलियन आते है!!
वैलेंटाइन डे मनाने??? 😀


तु मेरे नसीब मे नहीं है तो क्या हुआ…😔
तु जिसके नसीब मैं है उसको ‘Tention‘ मुबारक !!!😊


वैलेंटाइन डे के नजदीक आते ही
उन लड़कियों के भी भाव बढ़ जाएंगे
जिन्हें झाड़ू लगाने वाले भी ढंग से नही देखते।
😂😂😂😂


कुँवारे भाईयों
अगर राजनीति का भूत उतर गया हो,
तो वैलेंटाइन डे देख लेना
फरवरी आने वाली है,
कही चुनाव के चक्कर में तुम्हारी अपनी सरकार..
किसी और को समर्थन न दे दे…..?


मैंने अपनी शोना बाबू को 5ft का टेडी गिफ्ट किया
और
उसकी मम्मी ने टेडी की से रुई निकाल कर 5 तकिये भरवा लिए। 😀


ये प्यार कब होता है
जब राहु केतु और शनि की दशा ख़राब हो,
मंगल कमजोर हो और भगवान मजे लेने के मूड में हो।


Dear Parents, 14 फरवरी को कोई एक्स्ट्रा क्लास नहीं है सावधान रहें


(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
.
.
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀

इस वेलनटाइन डे को या तो वो मेरी या मैं बजरंग दल का! 😀


जिन लड़कों की गर्लफ्रेंड नही होती
वो जलन के मारे 14 फरवरी को डंडा लेकर “शिवसैनिक” बन जाते हैं। 😀


मैं भी Valentine Day मनाऊँगा… जिन लड़कियों ने मुझे मना किया है,
उनके माँ बाप को फोन करके उनकी “LOCATION” बताऊंगा..!! 😀


वेलेन्टाईन डे आने वाला हे,
किसी के पास एक्सट्रा गर्लफ्रेन्ड हो तो दे सकते हैं!!! 😀



वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए ।
वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा-
तुम्हारी जान!! पहचान गए ना ? शाम को मिलो। लव यू ।
पूछने पर बताया- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ ।
धन्धे में सब जायज है ।
स्मार्ट वकील!


मुंबई में एक प्रसिद्ध रेस्तरां द्वारा दिया गया विज्ञापन।
इस वेलेंटाइन डे, अपनी पत्नी को लाइए और भोजन पर 25% डिस्काउंट पाइए..
अपनी महिला मित्र को लाइए और 35% डिस्काउंट पाइए..
अपनी प्रमिका को लाइए और 40% डिस्काउंट पाइए..
आप एक ही समय में सभी 3 नो को लाइए और 100% डिस्काउंट के साथ..
एक महीने का कोम्प्लिमेंट्री (फ्री) लीलावती अस्पताल में रहने का मौका पाइये!! 😀 😛


मैंने भोपाली चाचा से पूछा- अमां वेलेंटाइन डे आ रिया है
तो वो बोले- हां मियां सुना तो है
मैंने पूछा- जानते हैं इसके बारे में !
वो बोले- मिया खां कोई बाबा थे लड़कियों को फूल बाटते रेते थे !
एक दिन उनकी बेगम ने देख लिया,
फिर तो मियां उनने बेलन से वो सुताई लगाई
वो सुताई लगाई कि बाबा टैं बोल गये ! मरते मरते
बीबी से गुज़ारिश कि “बेलन टांग दे” लोगों ने समझा “वेलेंटाइन डे” !
बस तभी से लोग इस दिन को वेलेंटाइन डे केते हैं
और बाबा की याद में फूल बांटते रेते हैं !


“दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए,

दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए,
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने, “वैलेंटाइन डे” मनाने के लिए।”
Happy Valentine’s Day


खुद को खुद की खबर ना लगे;
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे;
आप को देखा है बस उस नज़र से;
जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे।
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!


अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ..
हैप्पी वैलेंटाइन डे!


बस एक छोटी सी हाँ कर दो;
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो;
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं;
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!
वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!
Happy Valentine’s Day… i Love You

Post a Comment

0 Comments

Close Menu